भोपाल | डॉ पाठक की ये दूसरी शादी होगी, उनकी पत्नी का 7 साल पहले निधन हो चुका है। वहीं, शैलबाला अविवाहित हैं। डॉ राकेश पाठक को टीवी डिबेट में देखकर IAS शैलबाला मार्टिन उनसे इंप्रेस हो गई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत हुई। और फिर मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा। जब एक-दूसरे से विचार मिले तो दोनों ने आगे की जिंदगी साथ गुजारने का फैसला किया।
ग्वालियर के रहने वाले डॉ राकेश पाठक (57) और इंदौर की शैलबाला (56) ने सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की सूचना दी। डॉ राकेश पाठक के मुताबिक कुछ दिन पहले एक पारिवारिक समारोह में उनकी दोनों बेटियों सौम्या और शची ने शैलबाला मार्टिन का पूरे परिवार के साथ परिचय करवाया। बेटियों की नानी सहित पूरे कुटुम्ब ने शैल का पाठक परिवार में स्वागत किया। शैल के बड़े भाइयों विनय और विनोद सहित पूरे परिवार का आशीर्वाद भी हम दोनों के साथ है।
राकेश पाठक की पत्नी प्रतिमा 2015 में कैंसर से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गई थीं। पांच साल तक उनकी पत्नी ने ब्लड कैंसर से जंग लड़ीं।