'लॉक अप' में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिला है। जिस कंटेस्टेंट को शो में रहने के लिए ज्यादा वोट मिले थे, उसी को कंगना रणौत ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंगना ने इस कंटेस्टेंट को पहले भी अपना गेम बेहतर करनी की चेतावनी दी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।
दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें जजमेंड डे के मौके पर कंगना बॉटम तीन कैदियों से उनके राज पूछती हैं। इनमें से अजमा अपना राज बता देती हैं और सुरक्षित हो जाती हैं। हालांकि पायल और निशा बॉटम दो में बनी रहती हैं। निशा अपना राज बताने के दो मौके गवां चुकी हैं, इसलिए उनके पास खुद को बचाने का कोई ऑप्शन ही नहीं है।