इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का खेल जारी है। दो नई टीमों के जुड़ने से लीग का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमों के बीच यहां जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। एक हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है और इस दौरान इसमें कई करीबी मुकाबले देखने को मिले हैं। रविवार को भी पंजाब और चेन्नई के बीच एक अच्छा मुकाबला खेला गया जिसमें मयंक अग्रवाल की टीम ने बाजी मारी। इस मैच के बाद अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ है। पंजाब किंग्स अब तीन में दो मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि चेन्नई अपने शुरू के तीनों मैच हारकर नौवें स्थान पर खिसक गई है।
आईपीएल 15वें सीजन में टॉप फोर में पहुंचा पंजाब
आपके विचार
पाठको की राय