जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर दौरे के दौरान करौली, ब्यावर की घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही धर्म जाति की राजनीति का दुष्परिणाम बताया साथ ही कहा कि यूपी में फेक एनकाउंटर हो रहे है बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होने कहा कि करौली की घटना के लिए धार्मिक गोलबंदी जिम्मेदार है। उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गवर्नेस पर अप्रोच पर ध्यान जाता नहीं केवल पर्सेप्शन करके राजनीति की जा रही है।
गहलोत ने कहा कि धर्म जाति के नाम पर देश और प्रदेशों में माहौल बिगड रहा है और उसे सोशल मीडिया के जरिए हवा मिल रही है उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश और प्रदेशो में वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देशवासियों से अपील करनी चाहिए धर्म और जाति के नाम पर राजनीति नहीं हो। मुख्यमंत्री गहलोत ने करौली में हुई घटना पर कहा कि मैने डीजी से सीधे बात करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं चाहे वो किसी भी जाति धर्म के हो राजस्थान में कानून का राज है का मैसेज जाना चाहिए। उन्होंने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल डीजल के दामों के वृद्धि को रोक रखा था. वहीं जैसे ही चुनाव पूरे हुए उसके बाद से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं भाजपा मुक्त जरूर होगा भारत, मोदीजी और अमित शाह सुचिता की राजनीति से परेह लोकतंत्र में ऐसा माहौल बना रहे है जैसे कांग्रेस लोगों की दुश्मन है। सीएम ने प्रदेश में रिफाइनरी की वर्तमान स्थिति के बहाने भाजपा नीति केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तब 5 साल तक रिफाइनरी का काम बंद कर दिया उन्होंने कहा कि रिफाइनरी जो 37 हजार करोड़ की थी वो 40 हजार करोड़ की हो गई लेकिन आज 74 हजार करोड़ की रिफाइनरी बन रही है यह बात जनता के दिमाग में आनी चाहिए. लेकिन जनता भोली भाली है, जो इन बातों पर ध्यान नहीं देती है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का काम समय पर होता तो आज वो 37 हजार करोड़ से 40 हजार करोड़ की हो जाती लेकिन आज 74 हजार करोड़ रुपए में बन रही है. यह सारा पैसा जनता का है. उन्होंने कहा पानी, बिजली ओर तेल हमारा तब भी 26 प्रतिशत भागीदारी ही क्यों है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की असंवैधानिक कुनीतियों के कारण आज देशभर में भय का माहौल पैदा हो गया है केन्द्र में सात साल की सत्ता के बावजूद अब भी कांग्रेस को कोसने की चाल के पीछे महंगाई बढ़ानें का मकसद देश की जनता समझ गई है।
भारत कांग्रेस मुक्त नहीं होगा, भाजपा मुक्त जरूर होगा-सीएम
आपके विचार
पाठको की राय