इंदौर : इंदौर में बुधवार तड़के राजीव गांधी प्रतिमा के पास टायर रिमोल्ड फैक्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की करीब दो किलो मीटर दूर से दिखाई दे रही थी। सूचना मिलने पर फायर की टीम ने आग को काबू करने के लिए कड़ी मशक्क्त की। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना राजीव गांधी प्रतिमा के पास बने गुप्ता कम्पाउंड की है । यहां करीब तीन बजे न्यू सनराइज टायर रिमोड फैक्ट्री से धुंआ उठता देख चौंकीदार ने फायर ब्रिगेट को सूचना दी । फायर की टीम मौके पर पहुंची उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने पास ने मौजूद एक इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम क भी अपनी चपेट में ले लिया।
टायर फैक्ट्री में भीषण आग, चपेट में आए आसपास के गोदाम
आपके विचार
पाठको की राय