बिलासपुर । रानीगांव के पास टाटा मैजिक सीजी 10 पी 7139 और ट्रेलर क्रमांक सीजी12बीएफ5420 में भिड़ंत हो गई जिससे टाटा मैजिक में सवार महिलाओं को चोटेआई है एक्सीडेंट इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार महिलाएं रतनपुर करैहापारा से बिलासपुर तालाब सफाई करने के लिए जा रही थी है जो की रानीगांव के पास पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएफ 5420 के द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी गई जिसमें सवार लगभग सात आठ व्यक्ति को चोटे आई है जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेजा गया जिसमें 2 महिलाएं गंभीर अवस्था में सिम्स के लिए रेफर किया गया।
ट्रेलर और टाटा मैजिक में भिड़ंत
आपके विचार
पाठको की राय