पुलिस के अनुसार गरियाबंद जिले के धवलपुर से धमतरी जिले के ग्राम बेलरबाहरा में बिंदिया नागेश, मोनिका नेताम, फुलेश्वरी नेताम, मानकी नेताम, सीताराम मरकाम, महेश्वर मरकाम, पावेश ठाकुर अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आए थे। बेलरबाहरा से सोंढूर बांध लगा हुआ है। इसलिए सभी सोंढूर बांध में सैर सपाटा के लिए पहुंचे। नाव में सवार होकर सभी लोग गहरे पानी में चले गए। पानी में सैर करने के दौरान नाव के अंदर पानी भरने लगा। नाव में पानी भरता देख नाव को जल्दी-जल्दी खेते हुए किनारे लाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान दो युवक पानी में कूद गए। इसके बाद नाव पलट गई। किसी तरह तैरकर फुलेश्वरी नेताम, सीताराम मरकाम, महेश्वर मरकाम, पावेश ठाकुर और मानकी नेताम पानी के किनारे पहुंची और अपनी जान बचा ली। दो युवतियां मोनिका और बिंदिया डूब गई थीं।इस दुर्घटना में गरियाबंद जिले के धवलपुर की बिंदिया नागेश और मोनिका नेताम डूब गई थीं। दो अप्रैल को एसडीआरफ और पुलिस के गोताखोरों ने बिंदिया का शव खोज लिया। मोनिका की तलाश जारी है।
धमतरी सोंढूर बांध में डूबी एक युवती का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
आपके विचार
पाठको की राय