रेलवे ने 11 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल देने की सुविधा को शुरू कर दी है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से साल 2020 में रेलवे ने ट्रेनों के एसी कंपार्टमेंट में बेडरोल देना बंद कर दिया था। इसके साथ ही ट्रेनों में लगने वाले परदों को भी हटा लिया था। लेकिन, साल 2022 में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है। इस सुविधा को ट्रेनों में धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। इन 11 जोड़ी ट्रेनों में से 8 जोड़ी ट्रेनें इंदौर से चलती हैं। वहीं 3 ट्रेनें देश के दूसरे भाग से ऑपरेट करती हैं। रेलवे ने 10 मार्च को यह ऐलान कर दिया था कि अब यात्रियों को ट्रेन में बेडरोल की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सभी जोन को एक नेटिफिकेशन भी जारी कर दिया ये सुविधा 21 मार्च को शुरू की गई है। अब घीरे-धीरे सभी ट्रेनों में इस सुविधा शुरू की जा रही है।
इन 11 जोड़ी ट्रेनों में शुरू की गई बेडरोल की सुविधा-
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया अयोध्या कैंट
अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो दोवी कटड़ा एक्सप्रेस
अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस
अंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
इंदौर-दौंड एक्सप्रेस
इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस
इंदौर-नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस
इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस
इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर