नई दिल्ली । होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि ताकुया सुमुरा ने कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कंपनी ने सालाना प्रबंधन में होने वाले बदलाव के हिस्से के रूप में कुणाल बहल को बिक्री एवं नेटवर्क विकास-परिचालन प्रमुख से विपणन और बिक्री के उपाध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया है। बहल अपनी नई भूमिका में बिक्री और विपणन के परिचालन प्रमुख भी होंगे और नए सीईओ के नेतृत्व में प्रबंधन टीम का एक अभिन्न हिस्सा बनने के साथ विपणन और बिक्री निदेशक युइची मुराता की मदद करेंगे। ताकुया होंडा के साथ 30 वर्षों से जुड़े हुए है। उन्होंने थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, तुर्की, यूरोप और एशिया और ओशिनिया क्षेत्रों सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम किया है।
ताकुया ने होंडा का अध्यक्ष पद संभाला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय