नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा से पहले एक चीनी टीवी को दिए इंटरव्यू में इसे मील का पत्थर करार दिया है। चीन जाने से पहले वहां के टेलीवजन चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा है कि वह चीन यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

मोदी ने कहा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैं साल भर में तीसरी बार मिल रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि 21वीं सदी एशिया की होगी। भारत और चीन की दोस्ती इस दिशा में नया कदम होगी। मोदी ने कहा कि चीन यात्रा का मुझे बेसब्री से इंतजार था। मेरी यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। चीन का दौरा पूरे एशिया के लिए अहम होगा। गौर हो कि मोदी आज चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की अपनी छह दिनों की यात्रा पर रवाना होंगे।

चीन के शियान में शी के साथ अनौपचारिक वार्ता से पहले मोदी चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ यहां 15 मई को वार्ता करेंगे और 16 मई को शंघाई में अपनी यात्रा सम्पन्न करेंगे जहां उनके द्वारा दोनों देशों के कारोबारियों को संबोधित किये जाने का कार्यक्रम है। वहां वह भारतीय समुदाय के साथ एक जनसभा भी करेंगे।