लखनऊ। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पेपर लीक मामले में पुलिस ने शनिवार को भीमपुरा के कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद चौहान उर्फ मुलायम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मुलायम पर टैम्पर प्रूफ पैकिंग खोलकर पेपर आउट करवाने का आरोप है। वहीं छात्रों को पास करवाने का ठेका लेने का भी आरोप भीमपुरा के कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद चौहान उर्फ मुलायम पर लग रहा है। इस पूरे मामले में बलिया पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करेगी। इससे पहले डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर होना था। लेकिन परीक्षा से पहले ही दोपहर 12 के करीब बलिया में पेपर लीक हो गया। जिसके बाद 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द कर दी गई। अब इन जिलों में 13 अप्रैल को इंग्लिश की परीक्षा फिर से आयोजित होगी। उधर, पेपर लीक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन मोड में दिखे। मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने सभी 24 जिलों के डीएम से रिपोर्ट तलब किया था। साथ ही अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। उधर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
बेसिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रस्तावित थी। इसी बीचबलिया में 316ईडी और 316 ईआई सीरीज का प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन्हीं दोनों सीरीज के प्रश्न पत्रों से 24 जिलों के 2200 केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी। पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई। अब इन 24 के 2200 केंद्रों पर 13 अप्रैल को दुबारा परीक्षा कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड पेपर आउट केस: बलिया में मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय