कंगना रनौत का शो लॉकअप 200 मिलियन पहुंच गया है। इस बहाने उन्होंने एक बार फिर से करण जौहर पर निशाना साधा है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज लिखा है। इसमें अपने शो के व्यूज का जिक्र किया है। साथ ही कुछ लोगों को टारगेट किया है। इसमें किसी का नाम नहीं है पर समझ आ रहा है कि उनका इशारा किस तरफ है। कंगना ने लिखा है, सबन कोशिश कर ली फिर भी उनके शो के इतने व्यूज हो गए। पापा जो कहीं छिपकर रो रहे होंगे। साथ में लिखा है आगे-आगे देखो होता है क्या, पापा जो तुम्हारे रोने के दिन आ गए हैं। कंगना रनौत का शो लोगों को मसालेदार गॉसिप्स दे रहा है। लॉकअप के व्यूज 200 मिलियन हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा, जैसे ही लॉकअप के 200 मिलियन व्यूज हुए... सारी चंगू-मंगू सेना/क्रूएला की मीडिया/साथ में उनके पापा जो छिप-छिप के रोने वाले हैं। इतने पापड़ बेलने के बाद भी देखो 200 मिलियन और अभी आगे-आगे देखो होता है क्या... तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो।
कंगना रनौत ने करण जौहर को घेरा, बोलीं- तेरे रोने के दिन आ गए
आपके विचार
पाठको की राय