जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. आर. ए. गुप्ता ने राजभवन में मुलाकात की राज्यपाल को प्रो. गुप्ता ने मुलाकात के दौरान राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से राज्यपाल राहत कोष के लिए इक्यावन लाख रुपए राशि का चेक सौंपा। राज्यपाल मिश्र ने राज्यपाल राहत कोष में आर्थिक सहयोग के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोग से राहत कोष और सशक्त होगा और इससे अधिकाधिक जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने में मदद मिलेगी। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिनको किसी अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं हो पा रही है, उनको भी इस कोष के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए इसका दायरा व्यापक किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए राज्यपाल राहत कोष से मुख्यमंत्री राहत कोष को 2 करोड़ रुपए का सहयोग दिया गया। अन्य स्तरों पर भी पूर्ण पारदर्शिता के साथ पात्र जरूरतमंदों की सहायता के लिए कोष का समुचित सदुपयोग किया गया है।
राज्यपाल ने वर्ष प्रतिपदा पर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की :- राज्यपाल कलराज मिश्र ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजभवन स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। राज्यपाल ने नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की आराधना कर सभी की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की।
राज्यपाल से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति ने की मुलाकात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय