पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी पर तो दिख ही रहा है वहीं अब एप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने भी अपनी सेवाओं के लिए दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि उसने ईंधन की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लिए मुंबई में कैब सर्विस के किराए में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। बता दें बीते 11 दिन में 9 बार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 6।40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के नीतीश भूषण ने एक बयान में कहा, "उबर मुंबई में यात्रा के किराए में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहा है।" उन्होंने कहा कि किरायों में वृद्धि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव से ड्राइवरों को मदद करने के लिए है। उन्होंने कहा, "ड्राइवर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया से हमें समझ आ रहा है कि ईंधन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय है।