सहारनपुर । यूपी में दूसरी बार सत्ता संभालते ही योगी सरकार अपराधियों को लेकर पूरे एक्शन मोड है। सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के आरोपियों पर बुल्डोजर चलना शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब बुल्डोजर के साथ अपराधियों के घर पहुंच रही है और तोड़फोड़ कर रही है। एसओ ने आरोपियों से कहा कि, अगर जल्द आरोपी थाने में नहीं पहुंचे तो पूरा मकान गिरा दिया जाएगा। आपको बता दें कि, सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का सामूहिक बलात्कार हुआ था। आरोपी गांव के दो भाइयों पर लगाया गया।
पीड़िता की मां ने थाने पर शिकायत दर्ज कर बताया था कि, नाबालिग बेटी अपने घर पर अकेली थी और इस मौके का फायदा उठाकर दोनों भाइयों ने घर में घुस कर उसकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और मारपीट करने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और तलाश अभियान जारी कर दिया लेकिन आरोपियों को कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस मामले में एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि, एक हफ्ते पहले नाबालिग लड़की का बलात्कार करने के बाद दोनों भाई फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह तलाश कर रहे है। इसी बीच इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बुल्डोजर के साथ अपराधियों के घर पहुंची और ढोल बजाकर चेतावनी दी कि अगर दोनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो बुल्डोजर से उनके घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची पुलिस, कहा- थाने पहुंचें नहीं तो कर देंगे ध्वस्त
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय