मुंगेली : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने आज जल जीवन मिशन के तहत मोर गांव मोर पानी का अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत के प्रांगण से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। यह प्रचार रथ गांव गांव जाकर विभिन्न माध्यमों से जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगांे को जागरूक करेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव बृजपुरिया, एसडीओ के के सोनी सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्राकर ने मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आपके विचार
पाठको की राय