झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार को एक बार फिर कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक ही परिवार की एक महिला और एक युवती की मौत हो गयी है। इतना ही नहीं इस हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में चिहाटी बस्ती के निकट मुराईडीह फॉर एच पैच इलाके में हुई। घटना स्थल के पास ही बाघमारा विधायक ढुलू महतो के आवास भी है। 

यहां चाल धंसने से टुंडू बरमसिया की 20 वर्षीय युवती और 55 साल की महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।दोनों मृतक एक ही घर की थीं। जानकारी के मुताबिक, दोनों रिश्ते में नानी और पोती हैं। सूचना मिलते ही आनन-फानन में आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, आनन-फानन में शवों को बाहर निकालकर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में गम का माहौल छाया हुआ है। पुलिस इस इलाके में अवैध कोयला खनन को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं करती है। पुलिस की मिलीभगत से कोयला माफिया बंद कोयला खदानों में अवैध कोयला निकलवाते हैं और इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।