काठमांडू : नेपाल में भूकंप पीडि़तों के लिए खाद्य सामग्री ले जाकर रहे अमरीकी सेना का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया । हेलिकॉप्टर में छह विदेशी सैनिक और दो नेपाली सैनिक सवार थे।
सेना के कर्नल स्टीव वॉरेन ने कहा कि हेलिकॉप्टर के लापता होने से पहले अमरीकी सेना के चालक दल की ओर से ईंधन की समस्या पर बात करते हुए सुना गया था जिसके बाद अमरीकी सेना के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से संपर्क खो दिया।
उन्होंने कहा कि तीन सैन्यकर्मियों ने वी -22 रोटर विमान की मदद से 90 मिनट तक हेलिकॉप्टर की खोज की लेकिन विमान का पता लगाने में असफल रहने के बाद खोज को रोक दिया गया ।
नेपाली सैनिकों की ओर से जमीन पर विमान की खोज जारी है। लापता हेलीकॉप्टर पिछले महीने आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के बाद राहत अभियान में भाग ले रहा था ।
सेना के मेजर डेव एस्टबर्न ने कहा कि हेलिकॉटर अमरीका और नेपाली सुरक्षा बलों के साथ राहत सामग्री लेकर जा रहा था तभी चारिकोट के पास लापता हो गया ।
उन्होंने कहा कि भारतीय हेलिकॉप्टर भूकंप क्षेत्र में बचाव अभियान का काम कर रहा हवॉरेन ने कहा कि हो सकता है कि समुद्री ब्रिगेडियर जनरल पॉल कैनेडी, तृतीय जो कि समुद्री अभियान सेना के उप कमांडर है उन्होंने क्षेत्र में हेलिकॉप्टर उतरवाया हो ।
नेपाल के भूकंप में अमरीकी सेना का हेलिकॉप्टर लापता
आपके विचार
पाठको की राय