देवास। एबी रोड पर टोंककलां के समीप सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। डीजल के टैंकर व बस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई। बस चालक मौका पाकर बस से कूदकर भाग गया लेकिन टैंकर चालक केबिन से निकल नहीं पाया और जिंदा जल गया। घटना के बाद मौके पर जाम भी लगा। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई व जाम खुलवाया। बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है। टोंकखुर्द थाना प्रभारी विजयसिंह सिसौदिया ने बताया कि टैंकर क्रमांक एमपी 09 केडी 9976 महिदपुर से डीजल खाली करके मांगलिया जा रहा था। विपरीत दिशा से नई बस आ रही थीं। एबी रोड पर टोंककलां व कलमा के बीच बस की टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे के बाद टैंकर के केबिन ने आग पकड़ ली, बस भी आग की चपेट में आई। मौका पाकर बस चालक बस से कूदकर भाग गया। टैंकर चालक केबिन मंे बुरी तरह फंस गया व आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। इधर हादसे की सूचना मिलने पर टोंककलां चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर बाद चार दमकलें घटनास्थल पहुंची व आग बुझाई। टीआई श्री सिसौदिया ने बताया कि हादसे में मृत टैंकर चालक का नाम बाबूलाल पिता बालकिशन (35) निलासी ग्राम देवगढ़ थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बस जब्त की। चालक की तलाश की जा रही है।

हादसे के बाद लगा जाम

देर रात को हुई इस घटना के बाद एबी रोड वाहनों की कतारें लग गईं। काफी देर तक जाम लगा रहा। आग की लपटें भी इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में टैंकर का केबिन व पूरी बस आग में जल गई। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से अलग किया। इसके बाद जाम खुलवाया।-निप्र

एबी रोड की हालत सुधारने की मांग

टोंककलां निवासी पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी प्रेमसिंह खींची ने बताया कि यहां एबी रोड पर आएदिन हादसे होते रहते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे हो गए हैं। गढ्डे बचाने के प्रयास में वाहन आमने-सामने भिड जाते हैं। एक गढ्डे से बचे तो दूसरा सामने आ जाता है। लंबे समय से यहां के लोगों ने सड़क को सुधारने की मांग नेशनल हाईवे से की है।