मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की भारतीय जोड़ी ने डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर 2022 के महिला युगल स्पर्धा में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। बत्रा और कामथ की दूसरी वरीय जोड़ी को बुधवार को सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे की जोड़ी के हाथों 8-11, 6-11, 7-11 से हार की सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी से फाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सेमीफाइनल में हालांकि दोनों ने अपनी प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी लेकिन ली यू जून और चेंग इ चींग से पार नहीं पा सकीं।
भारतीय जोड़ी ने हालांकि इससे पहले क्वॉर्टरफाइनल में हांगकांग की खिलाड़ियों को 3-1 से हराकर उलटफेर किया था। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज मनिका और अर्चना ने टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता को आसानी से हरा दिया था।
मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने जीता कांस्य
आपके विचार
पाठको की राय