नई दिल्ली। रणबीर कपूर (32) ने अगले साल कट्रीना कैफ के साथ शादी करने की खबरों से इंकार किया है। बॉलीवुड अभिनेता का कहना है कि अभी वह अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बहुत व्यस्त हैं, इसलिए हम दोनों की अभी ऐसी योजना नहीं है। कट्रीना (31) ने भी रणबीर से सगाई की खबरों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है।

रणबीर ने मंगलवार को यहां फिल्म 'बांबे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान कहा, 'हां, मुझे प्यार हुआ है, लेकिन मैंने अब तक शादी की कोई योजना नहीं बनाई है। मेरी शादी को लेकर बहुत अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कई में तो मेरा हवाला देकर यह तक कहा गया कि मैं अगले साल शादी करने जा रहा हूं, लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।'

कुछ दिन पहले बांग्ला भाषा के एक प्रमुख समाचार पत्र ने रणबीर के हवाला से लिखा था, 'हमने अगले साल के अंत में शादी की योजना बनाई है। हम दोनों इस पर सहमत हैं।' इसके बाद ही रणबीर कपूर का यह बयान आया है।

मुंबई में कट्रीना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'कट्रीना का सगाई का अभी कोई इरादा नहीं है। मई में बहुत व्यस्त होने के चलते उनके इस महीने सगाई या शादी करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। शादी की तारीख को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहें सच नहीं हैं। ऐसी कोई योजना नहीं है।'

कट्रीना इन दिनों अभिषेक कपूर की 'फितूर' और अनुराग बसु की 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह और रणबीर कपूर बुधवार को पहली बार कान फिल्म महोत्सव में भी शिरकत करेंगे।