भोपाल । देश में स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित हो रही 100 स्मार्ट सिटी में टेलीकाम कंपनियां जल्द ही 5जी नेटवर्क का ट्रायल शुरु करेंगी। भोपाल से इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी को 5जी से लैस किया जाएगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन के सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि देश की सभी स्मार्ट सिटीज में शहर को इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। इस संबंध में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने एयरटेल व वीआई कंपनियों और स्मार्ट सिटी के अफसरों की एक बैठक हुई है। इस बैठक में फैसला लिया गया कि फुटपाथों के किनारे विकसित किए बस स्टाप, लाइट पोल और ट्रैफिक सिग्नल्स का इस्तेमाल 5जी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा, यहां एरियल केबल के जरिए छोटे पाकेट में 5जी की सुविधा दी जाएगी।
इस येजना में फैसिलेटर का काम करेगी स्मार्ट सिटी गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में हुई बैठक की अध्यक्षता दिल्ली स्थित ट्राई मुख्यालय सलाहकार संजीव शर्मा ने की। भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि चार महीने में टेलीकाम कंपनीयां उन स्थानों को चिन्हित करेंगी, जहां 5जी नेटवर्क की सुविधा शुरू की जा सकती है। इसके अनुरूप ही नया इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी इसमें फैसिलिटेटर का काम करेगी।
राजधानी में जल्द शुरु होगा 5जी का ट्रायल
आपके विचार
पाठको की राय