एलेक की पत्नी हिलेरिया थॉमस बॉल्डविन 7वीं बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।हिलेरिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले कुछ वर्षों में कई उतार-चढ़ाव के बाद हमारे पास एक रोमांचक खबर है। एक और बॉल्डविन आ रहा है। हमें यकीन था कि हमारा परिवार पूरा हो चुका है और हम इस 'सरप्राइज' से बेहद खुश हैं...अनिश्चितता भरे समय के दौरान यह एक उपहार है।" उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे दोनों अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
63 साल के एलेक बाल्डविन ने हिलारिया बाल्डविन के साथ साल 2012 में दूसरी शादी की थी। एलेक बाल्डविन और हिलारिया बाल्डविन की उम्र में 25 साल का अंतर है।