रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को जारी आईपीएल-8 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
सुपरकिंग्स ने इस मैच के लिए आशीष नेहरा के स्थान पर ईश्वर पांडे को मौका दिया है. नेहरा बुखार के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. डेयरडेविल्स ने भी दो बदलाव करते हुए अमित मिश्रा के स्थान पर शहबाज नदीम और नाथन कोल्टर नील की जगह गुरिंदर संधू को शामिल किया है.
दो बार के चैम्पियन सुपर किंग्स के 12 मैचों से 16 अंक हैं और टीम अंकतालिका में शीर्ष पर होने के साथ प्लेऑफ में भी स्थान पक्का कर चुकी है. वहीं, टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी डेयरडेविल्स टीम को मौजूदा संस्करण में 12 मैचों में केवल चार जीत मिली है. टीम आठ अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है.
सुपरकिंग्स और डेयरडेविल्स के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो सुपर किंग्स का पलड़ा ज्यादा भारी है. दोनों के बीच हुए 14 मैचों में नौ बार सुपर किंग्स ने बाजी मारी है.
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे, पवन नेगी
दिल्ली डेयरडेविल्स: ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, युवराज सिंह, गुरिंदर संधू, शहबाज नदीम, एल्बी मोर्कल, जहीर खान, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, सौरभ तिवारी, जयंत यादव
IPL-8: चेन्नई ने दिल्ली को दिया 120 रनों का लक्ष्य
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय