अगले कुछ दिनों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी। ऐसे में लोग बाहर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं अगर आप छुट्टियों में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं और सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो ऐसे में आप IRCTC की एयर टिकट के माध्यम से टिकट बुकिंग करा सकते हैं। IRCTC की फ्लाइट टिकट बुक करने पर आपको कई तरह के आकर्षक छूट के ऑफर्स मिलेंगें।
इस गर्मियों की छुट्टी के सीजन में आप अगर एयर टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको कई तरह के फ्लाइट ऑफर्स मिलेंगे। इस बारे में IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताता है, 'हमारे वेबसाइट पर बुकिंग कराने पर आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे। अगर आप अलग-अलग तरह के फ्लाइट ऑफर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट http://air।irctc।co। या हमारे ऐप #IRCTCAir app को डाउनलोड कर अपनी एयर टिकट की बुकिंग करें।'
IRCTC एयर टिकट बुकिंग के फायदे-
1. IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए एयर टिकट बुकिंग करने पर आपको Convenience फीस लगता है।
2. इस ऐप के जरिए बुकिंग करने पर आपको 50 लाख तक के फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है।
3. आपको टिकट बुकिंग में छूट की मिलती है सुविधा।
4. विशेष डिफेंस किराया में भी आपको छूट मिलती है।
इस तरह IRCTC एयर टिकट की करें बुकिंग-
1. IRCTC वेबसाइट या ऐप पर एयर टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले https://www।air।irctc।co।in/ पर विजिट करें।
2. फिर अपनी आईडी पर लॉगिन करें।
3. इसके बाद जहां से फ्लाइट लेनी है उस जगह का नाम डालें।
4. अपने जहां जाना है वो प्लेस एंटर करें।
5. इसके बाद ऑफर्स चेक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन चुनें।
6. इसके बाद आपकी फ्लाइट बुकिंग कर दें।