
अमेठी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसान पंचायत को संबोधित किया। स्मृति ने किसानों से कहा कि वह पांच हजार किसानों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवाएंगी। बीमा की पहली किस्त वो खुद देंगी। स्मृति ईरानी ने कहा कि वह आगामी 26 मई को गिलोरी विधानसभा के किसानों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवाएंगी और बीमा की पहली किस्त खुद जमा करवाएंगी ताकि बीपीएल किसानों को राहत मिल सके।
स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत सरकार बैंको को आदेश दे चुकी है कि किसानों ने कर्ज वसूली न करें। उन्होंने कहा कि वह अमेठी के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगी और संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर चेलेंगी। स्मृति ईरानी कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। वहीं, कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि राहुल गांधी पर पंजाब के किसानों को हालचाल लेने का वक्त है, लेकिन अमेठी के किसानों के लिए उनपर वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 3 महीने से अमेठी नहीं पहुंचे हैं।
स्मृति ईरानी ने किसानों को जल्द ही गेहूं की खरीद शुरू होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर गेहूं की खरीद शुरू होगी।