कोलकाता : सोमवार देर रात टीटागढ़ स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। ब्लास्ट के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ रेलवे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन सियालदह मेन लाइन पर जा रही थी। घटना के बाद सियालदह-बैरकपुर मैन लाइन पर रेल सेवा रोक दी गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मिली सूचना से लग रहा है कि बम की तीव्रता बहुत कम थी और कुछ यात्री थैले में विस्फोटक ले जा रहे थे, जो फट गया। पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि बम को ट्रेन में रखा नहीं गया था। पुलिस ने कहा कि कुछ देर में इस लाइन पर दुबारा ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी। टीटागढ़ कोलकाता से करीब 30 कि. मी. दूर है।
कोलकाताः लोकल ट्रेन में बम ब्लास्ट, 25 यात्री जख्मी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय