जयपुर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों में गांधी पथ का निर्माण होगा साथ ही जिला परिषदों में साधारण सभा की बैठक 90 दिन के बजाय 45 दिन में होगी। इस प्रकार नागोर में ग्रामीण विकास एवं पचांयत राज केन्द्र बनाने के साथ सभी संरपचों को कंप्यूटर दिए जायेंगे वहीं सभी ग्राम पंचायतों की भूमि का रिकॉर्ड संधारित करके लैड बनाया जायेगा। मीणा ने कहा कि पंचायतों में बनने वाले गांधी पंथों पर 1750 करोड़ रूपए खर्च होंगे इस राशि में 2500 किमी सडकों का निर्माण होगा गांवो के आधारभूत संरचना विकास में दस करोड़ की लागत से 50 नए पंचायत भवन बनाए जायेंगे। इसके साथ ही ही आठ करोड़ से 200 पवंचायतों भवनों की मरम्मत होगी इसके साथ ही प्रभारी सचिवों और राज्य स्तरीय बैठकों में सभी जिला स्तरीय अफसरो की उपस्थिति अनिवार्य होगी। मीणा ने कहा कि जब तक नई भर्ती नहीं होती तब तक तकनीकी अधिकारियों के खाली पदों पर बेरोजगारों और सेवानिवृत अभियंताओं की भर्ती की जायेगी।
सरकार सरपंचो को कंप्यूटर देगी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय