रायपुर । केंद्र सरकार के आदेश के बाद एयरलाइंस कंपनियों को नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में राजधानी से विदेशी उड़ानों की बुकिंग भी शुरू हो रही है। इससे पहले कोविड-19 प्रोटोकाल के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई थी। एयर ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक राजधानी से दुबई, थाईलैंड, मलेशिया, मालद्वीव सहित यूरोप के कई देशों के लिए राजधानी से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। दो साल बाद ऐसी स्थिति आई हैं, जब लोग समर सीजन के लिए विदेशी उड़ानों के लिए बुकिंग करा रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक बीते एक हफ्ते 40 हजार से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी। एयरपोर्ट से अब हर हफ्ते उड़ानों की संख्या 360 पार कर चुकी है माना एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन 5000 से 6000 यात्री सफर कर रहे हैं नए समर शेड्यूल के बाद यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।