मेरठ। मेरठ में रविवार सुबह पटेल मंडप में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सफाई कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस-फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की। शव को दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आज ही नौचंदी मेले का उद्घाटन भी किया जाना है।
नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के उद्घाटन के लिए साफ-सफाई का काम चल रहा है। पटेल मंडप की छत पर जब सफाई कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। शव दो से तीन दिन पुराना है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं। सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। हालांकि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके पहले डीएम के बालाजी जिला पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नौचंदी मैदान पहुंचे। डीएम ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए समय से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। कार्यक्रम आयोजन से पहले पटेल मंडप की रंगाई-पुताई व मरम्मत कराकर व्यवस्था ठीक कर ली जाए। इसके अलावा मेले में आने वाले दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस को निर्देशित किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सतर्क रहने के लिए कहा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट के साथ जिला पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे।
नौचंदी मेले के उद्घाटन से पहले पटेल मंडप में मिला युवक का शव
आपके विचार
पाठको की राय