वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास अचानक एक खड़ी बस में आग लग गई। इसमें बस ड्राइवर झुलस गया। उसकी हालत गंभीर है। आग की तेज लपटों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दिया। इधर, सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी मोहम्मद फैज आलम पहुंचे। दमकल की दो गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बस में कोई यात्री नहीं बैठे थे।

बस सरैया से हाजीपुर चलती है जो बस हाजीपुर यात्री को लेकर आया था यात्री को उतारकर बस को साइड में लगा रहा था। उसी दौरान बिजली के हाईटेंशन के तार से स्पर्श कर जाने से बस में भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइविंग सीट पर बैठा गणेश राय झुलस गया। खलासी ने बताया कि यह बस (केपी ट्रेवल्स BR31P 0695) बेलसर प्रखंड के सोहरथा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राय उर्फ खखन राय की है। खलासी ने बताया कि शनिवार सुबह वह यात्रियों को नीचे उतारकर बस को खाली स्थान पर लगाया था। गनीमत थी कि बस के सभी यात्री झुलस गए थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।