रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री देबिना बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं, लेकिन उससे पहले वह अपनी प्रेग्नेंसी के हर पल को खूब एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ कभी डांस तो कभी मस्ती करते हुए कई वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी गोद भराई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उनके परिवार वालों ने अभिनेत्री के लिए पारंपरिक बंगाली शैली की गोद भराई समारोह की मेजबानी की, जिसे 'साध' कहा जाता है। जिसमें अभिनेत्री ने दिल खोलकर डांस किया।
देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गोद भराई की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में देबिना बनर्जी की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है। नई नवेली दुल्हन की तरह सजीं देबिना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इन तस्वीरों में देबिना ने लाल और मैरून रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने जालीदार दुपट्टा ओढा हुआ है। हाथों में लाल चूड़ा और गोल्ड की ज्वेलरी पहने हुए देबिना बनर्जी का यह तस्वीर बहुत ही खूबसूरत है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना ने बताया की साध(गोद भराई) की रस्म उनकी मायके वालों की तरफ से आयोजित की गई थी। उन्होंने कैप्शन में बताया कि इस समारोह में गर्भवती महिला की मां उनके लिए खास पकवान बनाती हैं। देबिना ने रेड सूट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।