आईपीएल का 15वां सीजन आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। इस बार की लीग में दो स्टार कप्तान बतौर खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ चुके हैं। पिछले सीजन में आखिरी बार धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तो वहीं विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी। विराट ने पिछले सीजन ही कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था जबकि धोनी ने गुरुवार को यह फैसला किया। अब दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से बतौर खिलाड़ी खेलेंगे।
शुक्रवार को दोनों दिग्गज बतौर खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे से मिले। नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान विराट अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास पहुंचे और उनके गले मिले। दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई। लंबे समय तक साथ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। दोनों हमेशा आईपीएल के दौरान मौका देखकर एक-दूसरे से मिलते रहे हैं। पिछले सीजन में भी विराट और माही के बीच अच्छी बातचीत हुई थी। लेकिन तब दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे और अब एक खिलाड़ी।
लंबे समय बाद एक-दूसरे से मिले विराट-धोनी
आपके विचार
पाठको की राय