मैनपुरी शहरी क्षेत्र के पास के ही गांव जरामई में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची खेलते-खेलते घर से बाहर निकल आई थी, जो किसी तरह तालाब तक पहुंच गई। जब तक कोई उसे देख पाता तब तक तालाब में डूबने से उसकी जान चली गई। क काफी देर बाद परिवार के लोगों ने जब उसकी तलाश की, तो मामले की जानकारी हो सकी।बताया गया है कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गांव नगला ढफा निवासी सत्यम सिंह की ससुराल में गमी हो गई थी। होली के त्योहार पर वह पत्नी व दो वर्षीय पुत्री लाडो के साथ गमी उठाने के लिए आए थे। बृहस्पतिवार को बच्ची खेलते हुए अचानक घर से बाहर निकल गई। बच्ची किसी तरह से घर पास बने तालाब में जा गिरी। कुछ देर बाद बच्ची को घर में न देख परिजन चिंतित हुए और उसकी तलाश शुरू कर दी।बच्ची का कहीं भी पता नहीं लग पा रहा था। इसके बाद परिजन जब तालाब की ओर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। मासूम लाड़ो तालाब में पड़ी थी। आनन-फानन में बच्ची को बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची मर चुकी है। दो साल की बेटी की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता तो बेसुध हो गए।दोनों को किसी तरह रिश्तेदारों ने संभाला, जिसके बाद परिजन बच्ची के शव को जरामई लेकर भिंड चले गए। परिजनों की ओर से पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हादसे के संबंध में परिजनों की ओर से जानकारी नहीं दी गई है।
दूसरे के दुख में शामिल होने आए दंपति से हमेशा के लिए बिछड़ गई दो साल की मासूम, तालाब में गिर कर गई जान
आपके विचार
पाठको की राय