मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने रिश्तेदार पर छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ठाकरे ने कहा, मुझे जेल में डालना है,तब जेल में डाल दो, परिवार वालों को परेशान किया जाता है। मैं डरता हूं ऐसा नहीं है, लेकिन तुम्हें सत्ता ही चाहिए न, तब चलो मैं आता हूं, मुझे जेल में डाल दो। सीएम ने कहा कि सत्ता में आना है, तब सत्ता में आओ लेकिन इसके लिए यह सब कुचक्र मत करो। हमारे, उनके, किसी और के परिवार वालों को परेशान मत करो। ऐसा नहीं है, कि हम कह रहे कि तुम्हारे परिवारों ने कुछ गलत किया है या उनका कुछ ऐसा है, जिस लेकर हम तुम्हें परेशान कर सकते हैं। कहना सिर्फ यह है कि परिवार वालों को परेशान मत करो।
सदन में भावुक होकर उद्धव ने कहा, सत्ता में आने के लिए अगर हमें जेल में डालना है,तब डाल दो, मुझे जेल में डाल दो। आप लोग हमारे परिवार के खिलाफ जांच करने तक की राजनीति करते है। अगर हिम्मत है,तब सामने आओ। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी लगाई थी पर ये अघोषित इमरजेंसी है।
उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर हमला, मुझे जेल में डालना है,तब जेल में डाल दो,
आपके विचार
पाठको की राय