जबलपुर । नगर पालिका ने शहरवासियों को साफ पानी मिले इसके लिए फिल्टर प्लांट बनाया था। करोड़ों खर्च हो गए लेकिन आठ साल हो गए इसका कोई लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस संबंध में कोई काम न करने का आरोप लगाया है। नगर भाजपा ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी नगर पालिका प्रशासन को सौंपा है। भाजपा ने 22 करोड रुपए की लागत से सौसर नगर वासियों को वाटर फिल्टर प्लांट का पानी पिलाने की योजनाओं पर सवालिया निशान खड़ा किया गया है। भाजपा नेताओं ने बताया कि जनता को वाटर फिल्टर से आने वाला शुद्ध जल नहीं मिल रहा है,
नगर भाजपा अध्यक्ष दर्शन झाडे ने बताया कि फिल्टर प्लांट से इसको लेकर काजलवाली में इंटकवेल और वहां से पाइप लाइन बिछाकर नगर के घरों में फिल्टर पानी पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए थी। पाइपलाइन बिछ चुकी है बावजूद इससे विगत 8 वर्षों से वाटर फिल्टर का पानी नगर की पूरी जनता को नहीं मिल रहा है। भाजपा का कहना हैकि नगर पालिका परिषद सौसर की लापरवाही का नतीजा है कि सरकार के 22 करोड़ रुपए खर्च कर वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण करने के बावजूद भी उसका शुद्ध जल जनता को नहीं मिल पा रहा है और नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।ज्ञापन सौपते समय भाजपा महामंत्री दिनेश खड़तकर, नरेंद्र कुकड़े, गोलू वाडेकर,धनराज नेरकर, सौरभ अढाऊ, शुभम बेलसरे, निलेश धकाते , देवा पाटिल, राजेश बारापत्रे,अजय बावने, हिमांशु वाडेकर पवन धुर्वे आदि मौजूद थे।
मटमैला पानी पीने मजबूर हैं लोग
क्षेत्र की जनता को इस दौरान मटमैला और गंदगी युक्त पानी पीना पड़ रहा है। फिल्टर युक्त पानी नहीं मिलने के चलते नगर के बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि नगर पालिका परिषद सौसर में बैठे हुए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। जल्दी यदि वाटर फिल्टर प्लांट का शुद्ध जल सभी नगर वासियों को उपलब्ध नहीं हुआ तो नगर पालिका परिषद के खिलाफ भाजपा संगठन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री रहते हुए सौसर नगर की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य को लेकर वाटर फिल्टर प्लांट बनानेराशि मुहैया कराई थी। भूमि पूजन करने स्वयं कमलनाथ आए थे। वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण और इसके लिए पाइप खरीदी में भ्रष्टाचार की शिकायतें भी दर्ज की गई थी जिसकी एक टीम के द्वारा जांच भी की गई। पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन पानी सप्लाई न होने से ये लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इनका कहना है
सौसर नगर में 13 वार्डो की जनता को निरंतर वाटर फिल्टर प्लांट से निकलने वाला शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है। तकनीकी असुविधा होने के चलते नगर के कुछ घरों में प्लांट का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। व्यवस्था बनाने का कार्य जारी है, जल्दी सभी नगर वासियों के घरों में वाटर फिल्टर जल पहुंचाया जाएगा।