जिनेवा| स्विट्जरलैंड में एक कथित सामूहिक आत्महत्या में एक परिवार के पांच सदस्यों ने अपनी ऊंची इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिरर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गुरुवार को जिनेवा झील पर स्थित मॉन्ट्रो के स्विस रिसॉर्ट में हुई।
पुलिस ने कहा कि पांच लोग एक इमारत के तल पर पाए गए और फोरेंसिक टीम सातवीं मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी की जांच कर रही थी जहां से उन्होंने छलांग लगाई थी। पड़ोसियों ने पीड़ितों को एक शांत परिवार के रूप में बताया जिसमें उनके 40 के दशक में दो वयस्क, दो किशोर और एक दादी शामिल हैं। मिरर अखबार ने बताया कि पड़ोसियों में से एक ने कहा कि 'पिछले कुछ दिनों से परिवार के अपार्टमेंट से धूप की तेज गंध आ रही थी।'