दंतेवाड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दौरे पर पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत के दौरान कहा कि सफलता, विफलता को तराजू से नहीं तोलना चाहिए।
 
मोदी ने बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मैं नहीं समझता कि जीवन को कामयाबी की चमक से तौला जाए। जब ऐसा करते हैं, निराशा में घिर जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा- जीवनभर बालक बनकर रहना चाहता हूं।  मोदी ने बच्चों से कहा कि काम की थकान कभी नहीं होती, काम ना करने की थकान होती है।  मोदी ने कहा सपने कुछ बनने के कम, करने के ज्यादा देखो।