साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ हीरोपंती करते नजर आएंगे। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद इस फिल्म में टाइगर और तारा सुतारिया की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस तो भरपूर है, लेकिन बढ़िया गानों के बिना फिल्म अधूरी लगती है। ‘हीरोपंती 2’ में ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है और अब फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर फैंस को वह एक तोफहा देने जा रहे हैं। मतलब ये कि लॉन्च इवेंट पर एआर रहमान लाइव सिंगिंग करेंगे।
खबरों की माने तो वीकेंड पर मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में एआर रहमान फिल्म के पहले गाने 'दफाकर' पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसमें उनका साथ फिल्म के स्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी देंगे। टाइगर और तारा उनके गाने की धुन पर डांस करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि लॉकडाउन के बाद यह एआर रहमान का पहला लाइव ऑन ग्राउंड परफॉर्मेंस होगा।