महिला वर्ल्ड कप का 23वां मैच बारिश की वजह से धुल गया। वेलिंग्टन में हुई बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया। इस मैच के धुलने की वजह से महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की एंट्री हो चुकी है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है। इस मैच का नतीजा नहीं आना किसी भी तरह से मिताली राज की टीम के हक में नहीं है। 

वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश से धुलना क्यों टीम इंडिया के लिए झटके की तरह है ये आगे पढ़िए लेकिन पहले ये जानिए कि महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका की क्या स्थिति है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम सभी 6 मैच जीतकर पहले नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के 6 मैच में 9 अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज के 7 मैचों में 7 अंक हैं। इंग्लैंड भी सेमीफाइनल की रेस में पूरी तरह बना हुआ है, उसके भी 6 मैचों में 6 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय टीम 6 मैचों में 6 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश में धुलना टीम इंडिया के लिए झटके की वजह इसलिए है क्योंकि अब उसे हर हाल में अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा। इंग्लैंड के साथ भी यही स्थिति रहेगी। लेकिन बड़ी बात ये है कि इंग्लैंड को अपना आखिरी लीग मैच कमजोर बांग्लादेश से भिड़ना है। वहीं भारत को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका मजबूत टीम है और अगर टीम इंडिया उससे हार गई तो उसका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा। अगर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का मैच पूरा खेला जाता तो मुमकिन है उसमें विंडीज टीम हार जाती। साउथ अफ्रीका की फॉर्म शानदार है और वेस्टइंडीज काफी खराब क्रिकेट खेल रही थी। वेस्टइंडीज के हारने से उसके 6 ही अंक रहते और अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से आखिरी लीग मैच हारती, तो भी नेट रनरेट के आधार पर वो सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब मिताली राज की टीम को हर हाल में आखिरी मैच जीतना होगा।भारत को आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका से 28 मार्च को टक्कर होगी। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा