भोपाल : विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर भोपाल में बड़ा योगाभ्यास होगा। स्थानीय जंबूरी मैदान पर होने वाले सामूहिक योगाभ्यास में स्कूल-कॉलेज के एक लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आज मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा श्री एस.आर. मोहंती की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
श्री मोहंती ने योगाभ्यास की तैयारियों की समीक्षा करते हुए भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एक संकेत पर योगाभ्यास की रणनीति तैयार की जाये। प्रदेश के दूरस्थ जिलों सहित भोपाल और समीप के जिलों से बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी इसमें भाग लें। यह सुनिश्चित किया जाये कि स्कूल के अलावा कॉलेज, तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा, एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में भाग लें। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी उन्होंने दिये। जून के तीसरे सप्ताह को देखते हुए वॉटरप्रूफ पण्डाल लगाया जाये।
श्री मोहंती ने कहा कि आयोजन-स्थल पर सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, भोजन एवं पेयजल आदि का इंतजाम रखा जाये। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिये योग शिक्षकों को भी मास्टर-ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। प्रशिक्षण 10 से 15 जून तक विभिन्न केन्द्र में होगा। कार्यक्रम के संबंध में सी.डी., बुकलेट भी तैयार करवायी जाये। 'स्कूल चलें हम' अभियान का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम भी इसी कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाये।
बैठक में बताया गया कि सामूहिक योगाभ्यास सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा, जो 15 मिनट का रहेगा। इसमें सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और सूर्य-नमस्कार 5-5 मिनट की अवधि का रहेगा। जिला-स्तर पर कार्यक्रम का समन्वय जिला कलेक्टर करेंगे। कलेक्टर भोपाल श्री निशांत वरवड़े ने कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी बैठक में दी।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अजय तिर्की, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री डी.डी. अग्रवाल, आयुक्त पुरातत्व एवं संस्कृति श्री अजातशत्रु, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव श्री शशांक मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री तेजस्वी एस. नायक सहित स्कूल शिक्षा, आदिम-जाति कल्याण, तकनीकी शिक्षा, संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा, नगरीय विकास, जनसंपर्क, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
21 जून को विश्व योग दिवस पर एक लाख विद्यार्थी योग करेंगे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय