चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल में अभियान की शुरुआत से पहले राहत की खबर मिली है। टीम के स्टार बल्लेबाज मोईन अली जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। खबरों के मुताबिक अली गुरुवार को मुंबई में अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। हालांकि अली पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक उन्हें मुंबई पहुंचकर क्वारंटीन में रहना होगा। मोईन ने चेन्नई को आईपीएल का चौथा खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभायी थी और इसलिए टीम ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उन्हें टीम में बनाये रखा था।आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार बार के चैंपियन चेन्नई और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मोईन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम का पहला मैच खेलने के लिये बुधवार तक मुंबई पहुंचना था लेकिन वह वीजा न मिलने के कारण वह ऐसा नही कर पाए।
बुधवार को इस खिलाड़ी को अपने वीजा के सारे कागजात मिल गए थे और वह रवाना होने के लिए तैयार हैं। वहीं चेन्नई के सीईओ ने बताया कि मुंबई पहुंचते ही अली सीधे आइसोलेशन में चले जाएंगे। मोईन को आईपीएल के बायो बबला में में प्रवेश करने के लिए तीन दिन तक क्वारंटीन पर रहना होगा और यह देखते हुए सुपर किंग्स के प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि उनके पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है। टीम का दूसरा मुकाबला 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है तब तक मोईन अली टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मोईन के न होने पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिल सकता है। मोईन ने पिछले साल आईपीएल में चेन्न्ई की तरफ से 15 मैचों में 357 रन बनाए और छह विकेट लिये थे।