गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में सोमवार रात दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। एक आरोपी हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। मृतक की पत्नी ने तीन नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र की राजनगर कॉलोनी जयवीर सिंह (61) दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक के पद से इसी साल जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए थे। उनका बड़ा बेटा सचिन दिल्ली पुलिस में सिपाही है, जबकि छोटा बेटा शिवम दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी सुशीला देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार शाम 7 बजे कुछ लड़के घर के सामने झगड़ रहे थे, जिन्हें शिवम ने बीच-बचाव करके भगा दिया। करीब आधा घंटे बाद बाइक पर तीन लड़के आए और शिवम से मारपीट शुरू कर दी। मोहल्ले के लोग आए तो आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। जाते वक्त उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। शिवम ने बताया था कि मारपीट करने वाले एक लड़के का नाम प्रवीण और दूसरे का विकास उर्फ विक्की लंगड़ा है जो कि ललित का भाई है। आरोपी उत्तरांचल कॉलोनी के रहने वाले हैं। सुशीला देवी के मुताबिक रात करीब 9 बजे करीब बीस लड़के 30 फुटा रोड की तरफ से फायरिंग करते हुए उनकी घर की तरफ आए। सुशीला देवी के मुताबिक फायरिंग करने वाले लोगों का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति खुद को ललित उर्फ पहलवान बता रहा था। उसने उनके पति जयवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा की हत्या के मामले में उत्तरांचल कॉलोनी निवासी प्रवीण, विकास उर्फ विक्की लंगड़ा तथा ललित उर्फ पहलवान समेत 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। बेहटा नहर पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को देखकर रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो दोनों बदमाशों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों की पहचान ललित और प्रवीण के रूप में हुई है। ललित पर हत्या समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं।
रिटायर्ड दारोगा के दो हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय