एक्टर Silambarasan की कार ने रेंगकर सड़क पार कर रहे एक 70 वर्षीय शख्स को कुचल दिया। यह पूरी घटना 18 मार्च की बताई जा रही है। मामले में एक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। ये दर्दनाक घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
पीड़ित की पहचान मुन्नुसामी के रूप में हुई। वह रेंगकर सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही एक्टर Silambarasan की कार ने उसे टक्कर मार दी। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि मुन्नुसामी फुटपाथ पर ही रहता था और नौकर का काम करता था। कुछ दिनों पहले ही उसके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो रेंगकर सड़क पार कर रहा था।
जब यह दुर्घटना हुई उस वक्त कार में एक्टर सिलंबरासन उर्फ सिंबू के पिता और एक्टर-डायरेक्टर टी राजेंधर मौजूद थे, और कार उनका ड्राइवर चला रहा था। दुर्घटना के बाद तीनों गाड़ी से उतरे और एंबुलेंस को फोन किया। फिलहाल, ड्राइवर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।