भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने दोहा में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हांगकांग की वोंग चुन टिंग और डू होइ केम की जोड़ी को हराया। मनिका और साथियान ने मिलकर 13-11, 9-11, 11-9, 8-11, 11-8 से जीत दर्ज की।
भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही आईटीटीएफ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। मनिका और साथियान की जोड़ी अब मिश्रित युगल रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है। यह दोनों की करियर की श्रेष्ठ रैंकिंग है। इसके अलावा इनसे पहले आज तक किसी भी भारतीय ने इतनी ऊंची रैंकिंग हासिल नहीं की थी।
साथियान-मनिका की जोड़ी फाइनल में पहुंची
आपके विचार
पाठको की राय