काठमांडू : नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 7,757 तक पहुंच गई। इस भूकंप के कारण घायल हुए लोगों की संख्या 16,390 है। नेपाल पुलिस ने कहा कि इनमें से अधिकतर मौतें भूकंप के कारण भारी तबाही देखने वाले सिंधुपालचौक जिले में हुई हैं।

कल तक भारत समेत 12 से भी ज्यादा देशों के 600 से ज्यादा राहत एवं बचाव कर्मी सरकार से निर्देश मिलने के बाद नेपाल छोड़ चुके थे। आगामी दिनों में और अधिक राहत एवं बचाव कर्मियों के देश छोड़ने की संभावना है। गृह मंत्रालय ने कल कहा कि 7.9 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कुल 2,79,234 मकान पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं और 2,37,068 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।