अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना इलाके में 19 साल की एक युवती से गैंगरेप करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर अजमेर के जेएलएन अस्पताल लाया गया है। यहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। युवती के हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर रावणा राजपूत समाज के लोग अस्पताल में जुटने लग गये हैं। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक युवती पाली जिले की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से युवक से दोस्ती हुई थी। आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ युवती को लेकर पीसांगन थाना इलाके में आया था। बाद में अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी शव को फेंककर फरार हो गये।
पुलिस ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। वह कुछ भी बोलने के लिये तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले पर कुछ आधिकारिक बयान दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या कैसे की गई अभी इसका पूरा खुलासा नहीं हो पाया है। इस वीभत्स वारदात का शिकार हुई युवती रावणा राजपूत समाज की है। लिहाजा मामले की सूचना मिलते ही रावणा राजपूत समाज के लोग जेएलएन अस्पताल में जुटना शुरू हो गये। सुबह 10 बजे तक बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंच गये। अस्पताल में भीड़ बढ़ती देखकर प्रशासन सतर्क हो गया और उसने वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। अस्पताल के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वहां के मोर्चरी वाले गेट को बंद कर दिया गया है। गेट से कड़ी पूछताछ के बाद ही अस्पताल में प्रवेश दिया जा रहा है। रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। समाज के लोगों का कहना है की जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती अस्पताल से शव नही उठाया जाएगा। अस्पताल में भारी पुलिस बल के साथ अजमेर एडिशनल एसपी और पुलिस उपाधीक्षक समेत कई थानों के थानाधिकारी मौजूद हैं। समय बीतने के साथ वहां भीड़ बढ़ती जा रही है और माहौल ज्यादा तनावपूर्ण होता जा रहा है।
पीसांगन में गैंगरेप के बाद 19 साल की युवती की बेरहमी से हत्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय