अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर स्थानीय निकाय प्राधिकारी सपा गठबंधन के प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव का आवेदन निरस्त करना चाहता है। जिला प्रशासन, प्रशासन द्वारा आज 12 बजकर 38 मिनट पर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा गठबंधन प्रत्याशी जसवंत सिंह को नोटिस जारी किया गया। कि आपके द्वारा बनाए गए प्रस्तावको में से 3 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर फर्जी बताते हुए विपक्षी भाजपा प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह के प्रतिनिधि द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है। उक्त घटनाक्रम की जानकारी सपा प्रत्याशी द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव को दी गई। जिस पर जिला अध्यक्ष गिरीश यादव द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी पार्टी पदाधिकारियों को साथ लेकर जिला अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारियों से वार्ता की गई। लगभग 2 घंटे चली वार्ता के बाद 3 में से 2 प्रस्तावको गुड्डी देवी, शरबती देवी को अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया। उक्त दोनों ही प्रस्तावकों के हस्ताक्षरो को सही पाया गया और बाकी एक प्रस्तावक किसी कारण बस नहीं पहुंच पाए। जिसको पेश करने के लिए आज सुबह 10 बजे का टाइम लिखित रूप से जिला अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को दिया गया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि प्रशासन खुले तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त करने का मन बनाए बैठा है। जिस प्रकार से कलेक्ट्रेट के बाहर और अंदर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए । उससे प्रतीत होता है कि विपक्षियों का मनोबल तोड़ने के लिए भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन तथा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर पर्चे को निरस्त नहीं होने देगा। आज सुबह 10 बजे तीसरे प्रस्तावक को पेश किया जाएगा और निर्भीकता के साथ समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुकी है। कोल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अज्जू इसहाक ने कहा कि भाजपा के लोग खुलकर गुंडई पर उतर आए हैं, लेकिन उनको यह भी याद रखना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के लोग किसी के आगे झुकने और डरने वाले नहीं है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, महानगर महासचिव मनोज यादव, जिला प्रवक्ता राजेश सैनी ,युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोहन यादव, जिला सचिव मनीष शर्मा, जिला सचिव राजेश माहौर, छर्रा विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर, व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अतीत अग्रवाल, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष आमीर आबिद, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष शहजाद अल्बी, मोहम्मद तारिक, महानगर उपाध्यक्ष सनी सारस्वत, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव प्रभात कुमार सविता, जिला सचिव रहमुदीन शेरवानी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहत अली, सोनू शर्मा, नीरज यादव,आदि प्रमुख लोगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन करना चाहता है एमएलसी सपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय