अलीगढ़। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर जल निगम एवं सहयोगी संस्थाओं उड़ान सोसाइटी, बिन्द विकास संस्था, श्याम ग्रामोद्योग संस्थान, ओमगौरा सेवा संस्था, आयन एक्सचेंज एवं मेधज टेक्नो कांसेप्ट द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए जल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे उपाय करके भी प्रत्येक व्यक्ति जल संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता हैं। घर में नल खुला न छोड़कर, शावर के स्थान पर बाल्टी का इस्तेमाल करके, कार धोने में पाइप के स्थान पर थोड़ा पानी लेकर भी हम लोग लाखों लीटर पीने योग्य पानी बचा सकते हैं । सीडीओ द्वारा उड़ान सोसाइटी, बेसिक शिक्षा विभाग एवं जल निगम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जल एवं स्वच्छता पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ऑनलाइन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सफल हुए आठ छात्र -छात्राओं के साथ साथ एसआरजी संजीव शर्मा, सहायक अध्यापक श्वेता शर्मा व् ज्योति शर्मा को सम्मानित भी किया गया । इसके साथ ही उन्होंने सभागार में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को जल शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता मो० इमरान ने जनपद में चलाये जा रहे जल जीवन मिशन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से जनपद के प्रत्येक गाँव में प्रत्येक घर तक सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जानी है । जिसमें दो सौ छयासठ ग्राम पंचायतों की डीपीआर भी मंजूर की जा चुकी है।
जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जयसवाल में ग्राम स्तर पर भूगर्भ जल संरक्षण हेतु वर्षाजल संचयन परियोजना, जिला जल एवं स्वच्छता कमेटियों का गठन, सोक्ता गड्डों का निर्माण आदि परियोजनाओं के विषय में जानकारी दी ।
उड़ान सोसाइटी की ओर से राकेश कुमार ने जल परिदृश्य, जल का स्वास्थ्य से सम्बन्ध एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में जन-जागरूकता हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से उपलब्ध करायी । आयन एक्सचेंज की और से रविन्द्र पाण्डेय ने समुदाय आधारित चिरस्थाई ग्रामीण जलापूर्ति व्यवस्था पर तकनीकी प्रस्तुतीकरण दिया । कार्यक्रम को जिला परियोजना अधिकारी श्रेयस कुमार व् जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने भी संबोधित किया । वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा ने जल की विषय में हमारे पूर्वजों द्वारा अपने दैनिक जीवन में किये जाते रहे उपायों के साथ साथ सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह एवं पीयूष शुक्ला, कनिष्ठ अभियंता रोहित साहू, सुग्रीव कुमार, ओमवीर सिंह, नूर इस्लाम, सुशील भारद्वाज, उपवेंद्र कुमार उमेश कुमार, लोकेश, सुमन देवी, राखी कुमारी, देशराज गिरि, नदीम अहमद, दीपाली, बबली सिद्दीकी, डॉली ठाकुर, गीता गौतम, मसूद आलम, कुसुमलता, नीरज शर्मा, कोमल स्वरुप, दिनेश कुमार, नितिन, सय्यद शुजा अब्बास, अब्दुल्ला फरहान, मो० सलमान. गिर्राज सिंह, अजय वर्मा आदि के अलावा क्षेत्र से आये हुए ग्राम प्रधान उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया ।
जल संवर्धन में प्रत्येक व्यक्ति के करना होगा योगदान : सीडीओ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय