महाराष्ट्र के पुणे में एक चोर ने पुलिस के होश उड़ा के रख दिए हैं। पुलिस हैरान है कि आखिर कैसे कोई चोर बिना ताला तोड़े और बिना लोहे की सलाखों को काटे लॉकअप से फरार हो सकता है। पुणे से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोपी चोर शातिर ट्रिक अपनाकर पुलिस स्टेशन से भागने में कामयाब हो गया था। हालांकि पुलिस की टीम ने इस चोर को दोबारा पकड़ लिया। जिस के बाद इस मामले का खुलासा हुआ कि आखिर वो कैसे बिना ताला तोड़े लॉकअप से भाग गया था। पुणे-नासिक हाईवे के पास एक पुलिस स्टेशन के लॉकअप एक आरोपी गायब हो गया था। लॉकअप का ताला बंद था। लोहे की सलाखें भी वैसी की वैसी ही थी फिर भी चोर लॉकअप से भागने में कामयाब हो गया। इस बात से पुलिस बहुत हैरान थी। पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिर कैसे चोर बिना ताला तोड़े या सलाखों को काटे बिना भाग गया। गनीमत की बात यह रही कि पुलिस ने भागे हुए चोर को दोबारा पकड़ लिया
चोर को पकड़कर दोबारा पुलिस थाने लाने के बाद पुलिस को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर वो लॉकअप से बाहर निकला कैसे? जिसके बाद जब चोर ने पुलिस को लॉकअप से भागने की ट्रिक बताइ। तो ट्रिक सुनकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। चोर ने जब पुलिस को डेमो करके दिखाया तो पुलिस की आखें फटी की फटी रह गई। पुलिस स्टेशन में मौजूद हर शख्स चौक गया। दरअसल चोर सलाखों के बीच बने गैप से बाहर निकल गया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस चोर ने सारे सिस्टम को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस को अपने लॉकअप को और भी मजबूत करने की जरूरत है। महाराष्ट्र पुलिस इस घटना के बाद बहुत हैरान है।